India is observing October 22 as black day as a mark of protest against Pakistan's raids in Jammu and Kashmir in 1947. Pakistan army-backed invaders illegally entered into the Indian territory of Kashmir on October 22, 1947, and committed atrocities against the local populace.
पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर किए गए पहले हमले को आज यानी 22 अक्टूबर को 73 साल पूरे हो गए. इस मौके पर जम्मू कश्मीर में कई तरह के कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए. उन्होंने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के चेहरे से नकाब उतारने का वक्त आ गया है. उन्होंने बताया कि यही उनका उद्देश्य और लक्ष्य है.
#Memoriesof22October1947 #JammuKashmir #OneindiaHindi